अम्बेडकर नगर :
विवेक मौर्य के साथ राजभर संगठन ने पर्यटन मंत्री से भेंटकर सौपा ज्ञापन।।
"सांस्कृतिक सरोकार से जुड़ी विरासतों के लिए सदैव अग्रणी रहूंगा": विवेक ।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक :अंबेडकरनगर जनपद के भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक व उदीयमान युवा नेता विवेक मौर्य के नेतृत्व में अखिल भारतीय राजभर संगठन के अंबेडकरनगर ज़िला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर,ज़िला महासचिव श्री रामनायक राजभर, लोरपुर से सभासद अनिल राजभर व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी से उनके आवास पर भेंट की।पर्यटन मंत्री से इस मुलाक़ात में विवेक मौर्य व राजभर संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री को अकबरपुर विधानसभा के लोरपुर स्थित ऐतिहासिक अष्टखंभा के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का ज्ञापन दिया।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी को दिए इस ज्ञापन में प्रतिनिधिमण्डल ने राजभरों के स्वर्णिम इतिहास की धरोहर व नागवंश के प्रतीक चिन्ह अष्टखम्बा जोकि राजभरों के आस्था, भावना व गौरव का प्रतीक चिन्ह है उसके जीर्णोद्धार की माँग की।मंत्री ने इस माँगपत्र को अपनी संस्तुति देते हुए इसे विभाग की अगली कार्ययोजना में सम्मिलित करने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों की ज़िम्मेवारी तय कर दी।पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस ऐतिहासिक स्थल के जीर्णोद्धार की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में पर्यटन मंत्री से विवेक मौर्य व अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रतिनिधि मंडल की हुई इस मुलाक़ात से राजभरों के स्वर्णिम इतिहास की धरोहर अष्टखंभा की वर्षों पुरानी जीर्णोद्धार की आस को बल मिला है।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से अखिल भारतीय राजभर संगठन के पदाधिकारियों की इस मुलाक़ात से बहुप्रतीक्षित अष्टखंभा के जीर्णोद्धार की योजना से समाज व हिंदू जनमानस में ख़ुशी की लहर है।