अम्बेडकर नगर :
श्रीकमला बाबा धाम में भक्तों की सुविधा के लिए श्रद्धालु ने करवाए सीमेंटेड बेंच का निर्माण।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के बसखारी में सावन के पावन माह में श्री कमला बाबा धाम आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनपुर निवासी प्रधान सुरेंद्र कुमार नट ने मंदिर परिसर में सीमेंटेड बेंच लगवाकर एक सराहनीय पहल की है। यह कदम भक्तों के बैठने की व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री कमला बाबा धाम लंबे समय तक उपेक्षा का शिकार रहा, लेकिन पूर्व विधायक संजू देवी और श्याम बाबू गुप्ता के प्रयासों से सन 2019 में 44 लाख रुपये की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हुआ। इसके तहत टाइल्स, फर्श पत्थर, डमरू ईंट, मंदिर की जाली और 5 सोलर पैनल लगाए गए, जिससे मंदिर का स्वरूप बेहतर हुआ। इसके लिए संत समाज ने उनका आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा, चेयरमैन ओमकार गुप्ता द्वारा ऐतिहासिक कार्यों के स्मरण में साइनबोर्ड लगवाया गया, जिसके लिए भी मंदिर ट्रस्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रधान सुरेंद्र कुमार ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीमेंट के बेंच लगवाए और स्वयं हाथों से उन्हें व्यवस्थित किया। उनके इस प्रयास की मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।
हालांकि, अभी भी मंदिर परिसर में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जैसे – रसोईघर/भंडारा गृह, छायादार टीन शेड और सत्संग हॉल, जहाँ सनातनी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। इन सुविधाओं का शीघ्र निर्माण भक्तों के लिए अत्यंत आवश्यक है। मंदिर प्रबंधन इन कमियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।