गुरुवार, 3 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनाने में मरीजों को‘आभा ऐप’ बना मुसीबत।||Ambedkar Nagar:'Abha App' becomes a problem for patients in getting prescription in medical college.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनाने में मरीजों को‘आभा ऐप’ बना मुसीबत।।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को अब पर्चा बनवाने में ही पसीना छूट रहा है। शासन के नए निर्देश के अनुसार अब मरीजों को ओपीडी पर्चा ‘आभा ऐप’ के माध्यम से ही बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।लेकिन हकीकत यह है कि अस्पताल पहुंचने वाले अधिकांश मरीजों के पास न तो स्मार्टफोन है और न ही डिजिटल प्रक्रिया की समझ। ऐसे में गरीब और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीज घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद पर्चा नहीं बनवा पा रहे हैं।ग्रामों से आए बुजुर्ग, महिलाएं और अशिक्षित लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। उनके लिए इलाज की बजाय पर्चा बनवाना ही बड़ी चुनौती बन गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से मरीजों को बिचौलियों और प्राइवेट दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है।मरीजों ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि इस व्यवस्था को सरल बनाया जाए या अस्पताल परिसर में ऐसे मरीजों के लिए अलग काउंटर खोला जाए, जहां बिना मोबाइल और ऐप के भी पर्चा बन सके।