गुरुवार, 3 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :संगम गुप्ता का पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ चयन।||Ambedkar Nagar: Sangam Gupta has been selected as Supervisor Officer in Child Development and Nutrition Department.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
संगम गुप्ता का पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ चयन।
ए के चतुर्वेदी 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के सैदपुर रसीदपुर पोस्ट यादवपुर की रहने वाली संगम गुप्ता का पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ चयन होने परिजनों समेत जनपद वासियों मे खुशी का महौल हो गया।
विस्तार
जनपद के सैदपुर रसीदपुर पोस्ट यादवपुर निवासी रामजनम गुप्ता की बिटिया संगम गुप्ता का पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मे चयल होने पर इलाके मे खुशी का महौल हो गया,घर बधाई देने वालो का तांता लग गया।
संगम गुप्ता ने अपनी पढ़ाई हाई स्कूल इंटरमीडिएट जीजीईसी आलापुर 
स्नातक सिंगारी देवी स्मारक महाविद्यालय रामनगर में किया इसके बाद यह तैयारी करने प्रयागराज चली गई प्रयागराज में पढ़ाई के दौरान इन्होंने परीक्षा दिया और इनका चयन पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ। 
बताते चलें यह तीन बहन और तीन भाई में होनहार थी इन्होंने अपना लक्ष्य पूरा किया पारिवारिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी इसके बाद भी इन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और आज यह कामयाब हो गई पूरे क्षेत्र में संगम गुप्ता की चर्चा हो रही है जब जानकारी समाजसेवी बरकत अली को हुई तो उन्होंने इनके घर पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ और मिठाई देकर बधाई दिया‌।