अम्बेडकर नगर :
पुलिस कप्तान ने फरियादियों की सुनी फरियाद किया निवारण।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि हर समस्या का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान SP ने मौजूद संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फरियादियों के मामलों में कोई लापरवाही न हो और समयबद्ध तरीके से न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता को न्याय दिलाना है और इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरियादियों ने भी पुलिस अधीक्षक की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।