शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : स्कूल में मनाया गया 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।।||Ambedkar Nagar : 54th National Security Day celebrated in school.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
स्कूल में मनाया गया 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।।
।। ए के चतुर्वेदी। 
दो टूक : अंबेडकर नगर एनटीपीसी टाण्डा के तत्वावधान में विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, एनटीपीसी टाण्डा, अम्बेडकर नगर में 20 मार्च 2025 को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से द्वादश तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का अद्भुत परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवांश यादव, अन्नया त्रिपाठी और ओजस्व मौर्य रहे। द्वितीय स्थान अन्नया, श्रद्धा और आयुष कुमार ने प्राप्त किया। वहीं, आस्था पटेल, बबीता और अनिका पांडेय को तृतीय स्थान मिला। जान्हवी पटेल, अश्वनी साहू और आशिता वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य अजीत कुमार, रविन्द्र प्रताप सिंह एवं चंद्र मोहन की गरिमामयी उपस्थिति रही।