शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

अम्बेडकर नगर :दबंगों ने युवक की पीटाई के बाद गाड़ी से कुचलकर की कोशिश।||Ambedkar Nagar:After beating up a young man, the bullies tried to crush him with a car.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दबंगों ने युवक की पीटाई के बाद गाड़ी से कुचलकर की कोशिश।।
पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर गाड़ी से कुचला, पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती
 ।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव में बुधवार को दबंगों की हैवानियत का खौफनाक चेहरा सामने आया। मामूली कहासुनी के बाद चार हमलावरों ने युवक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि जान से मारने की नीयत से उसे गाड़ी से कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल युवक का पैर टूटकर अलग हो गया और वह बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना को लेकर पीड़ित के भाई कक्कू निवासी खरगपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई अमर सिंह (पुत्र नरेंद्र सिंह) 3 जून को किसी कार्य से बेनीपुर गांव गया था। वहां पहले से मौजूद हीडी पकड़िया के राजा पांडेय, विवेक सिंह, अवधेश और अनुराग तिवारी ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमर किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन दबंगों ने पीछा करते हुए उसे सड़क पर गिरा दिया और गाड़ी से कुचल डाला। हमले में अमर का एक पैर बुरी तरह टूट गया, शरीर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेसुध हो गया। आरोप है कि हमलावर उसकी जेब से रुपये भी लूट ले गए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि दबंग पहले से रंजिश रखते थे और वारदात पूरी तरह से साजिशन थी। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग के साथ पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।