अम्बेडकर नगर :
बॉस की कोठी मे लगी आग ,चपेट मे आया किया झुलसकर हुई मौत।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद जैतपुर इलाके में फसलों का अवशेष जलाना किसान के लिए जानलेवा साबित हुआ। अवशेष से फैली आग ने बांस की कोठ को चपेट में ले लिया। आग बुझाने के प्रयास में किसान बांस की कोठ में लपटों से घिर गए, उसी में झुलसकर उनकी मौत हो गई।जैतपुर क्षेत्र के ग्राम किशुन कबिरहा रकबा निवासी उदयभान मौर्या (59) खेती किसानी करते थे। बुधवार को वह अपने खेत में धान की बोआई के लिए जुताई की तैयारी में थे। पूर्व में गेहूं की फसल काटने के बाद अवशेष खेत में ही था। इस पर उदयभान ने दोपहर के समय फसलों के अवशेष में आग लगा दी। देखते ही देखते आग फैल गई और खेत में ही बांस की कोठ तक जा पहुंची। देखते ही देखते बांस की कोठ से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।उदयभान ने पास में पड़ी झाड़ियों के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच वह बांस की कोठ के अंदर जा पहुंचे। इसके बाद लपटों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और वह बाहर नहीं निकल पाए। खेत गांव से बाहर होने से तुरंत किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। कुछ देर बाद बांस से लपटें निकलते देख कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शोर मचाया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण व परिजन पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उदयभान बुरी तरह से झुलस चुके थे।
आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजवाया है। बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजनों ने गांव के निकट घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। मृतक उदयभान के परिवार में दो पुत्र अनिल कुमार व सुनील कुमार हैं। दोनों का विवाह हो चुका है। मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दिलाया जाएगा दुर्घटना बीमा का लाभ
लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने पर मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की सहायता मुहैया कराई जाएगी।
- पवन जायसवाल, एसडीएम