गोण्डा- थाना परसपुर पुलिस ने सरकारी केबिल ड्रम चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 6 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया है। कब्जे से 120 केवी केबिल का ड्रम मय वाहन बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया की केबिल चोरी के मामले मे मुकदमा दर्ज था। घटना का सफल अनावरण करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 केवी का केबिल ड्रम व इंट्रा वी-20 वाहन बरामद किया गया।
=यह था पूरा मामला=
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की 3 जून 2025 को सुनील कुमार दूबे निवासी सुभागपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि वह एनसीसी का वेण्डर है जो ठेके पर विद्युत अनुरक्षण का कार्य कराता है। परसपुर ब्लॉक में कार्य हेतु एक स्टोर बलमत्थर बैंक के पास मेन रोड पर निरंकार दूबे के मकान में बनाया गया है। एक जून 2025 को कार्य के पश्चात एक भारी 120 केबिल का ड्रम (ड्रम नंबर 5527) ट्राली पर छोड़ दिया गया था। दो जून को रात लगभग 03ः28 बजे मकटुम नामक कर्मचारी द्वारा सूचना मिली कि केबिल ड्रम चोरी हो गया है। वादी की तहरीर पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। इसी क्रम मे आज बुधवार को थाना परसपुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 6 आरोपी अभियुक्तों को ग्राम बलमत्थर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग विद्युत विभाग में ठेके पर केबिल लगाने का कार्य करते हैं। एक जून 2025 को पूर्व नियोजित तरीके से कार्यस्थल पर 120 केवी का नया केबिल ड्रम पहुंचने के पश्चात जानबूझकर कार्य नहीं किया गया और उसी रात उक्त केबिल ट्राली सहित स्टोर के पास खड़ा कर दिया गया। ठेकेदार एवं अन्य कर्मचारियों के चले जाने के बाद इन सभी ने मिलकर केबिल ड्रम को चोरी कर लिया और उसे गोण्डा ले जाकर गायत्रीपुरम निवासी अशोक व ऋषभ को सौंप दिया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उनके पुराने परिचित अशोक पुत्र सीताराम एवं ऋषभ पुत्र अशोक निवासी गायत्रीपुरम के साथ पहले भी केबिल चोरी कर उसे बेचने की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। गिरफ्तार लोगो के विरूद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
=इनके खिलाफ हुई कार्रवाई==
राशिद पुत्र आशक अली उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गोविन्दपुर खुर्द थाना मुंडा पाण्डेय जिला मुरादाबाद।
इस्माइल पुत्र सलामत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मिलक भोजपुर आशा थाना मुंडा पाण्डेय जिला मुरादाबाद।
विजय पुत्र भगवानदीन उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बरौला गांव थाना मोरावा जिला उन्नाव।
मकदुम पुत्र खैरुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गोविन्दपुर खुर्द थाना मुंडा पाण्डेय जिला मुरादाबाद।
नाजिर पुत्र अब्दुल हसन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गोविन्दपुर खुर्द थाना मुंडा पाण्डेय जिला मुरादाबाद।