।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जेड एफ एम फाउंडेशन की तरफ से तहसील मुख्यालय के सामने रविवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुद्ध जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने गौतम बुद्ध को नमन किया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति, शांति और आत्मचिंतन के भावों के साथ भाग लिया। चेयर मैन राम आशीष बरनवाल ने कहा कि बुद्ध के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। भगवान बुद्ध के वचनों में आज के समय की जटिलताओं का समाधान निहित है। अगर समाज उनके दिखाए पंचशील और आत्मशुद्धि के मार्ग पर चले, तो हिंसा, असहिष्णुता और अराजकता को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान सामाजिक और साहसिक कार्यों से जुड़े लोगों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। जेड एफ एम संस्थान की तरफ से पद के अनुसार मनोनयन पत्र दिए गए। विभिन्न जानवरों और पशुओं की आवाज बोलने में माहिर मनोज कुमार ने बड़े ही सुंदर ढंग से आवाज को प्रस्तुत किया। संचालन उर्दू के मशहूर शायर नसीम साज ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, मोहम्मद रफीक, आफताब एडवोकेट, शादाब शाहिद, विनोद शर्मा , ज्योति, गुड़िया गुप्ता आदि रहे ।