सोमवार, 12 मई 2025

लखनऊ :हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक झुलसा हुई मृत्यु।||Lucknow : A young man got burnt and died after coming in contact with a high tension wire.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा हुई मृत्यु।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र करजन गॉव मे सोमवार को मकान के दूसरी मंजिल पर चल रहे काम के दौरान हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आने से मेट्रों सफाई कर्मी  की झुलसने कर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना काकोरी क्षेत्र के 
करजन गॉव में सोमवार लगभग दोपहर निवासी-मिथुन कुमार पुत्र गयादीन रावत परिवार के साथ रहते है और मेट्रो में सफाई कर्मी काम करते है। सोमवार को अपने ही मकान की छत पर बाउंड्री का निर्माण कार्य करवा रहे थे। निर्माण कार्य के दौरान छत पर ही रखी लोहे के पाइप को ऊपर उठाया तो मकान के पास जा रही हाइटेंशन लाईन की तार से लोहे की पाइप टच हो जाने के कारण विद्युत करंट की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गए और आनन फानन मे परिजन नजदीकी हास्पिटल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुचकर
छानबीन कर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है।