सोमवार, 12 मई 2025

अम्बेडकर नगर : न्याय की चौखट पर फरियाद लगाते-लगाते घिसीं एड़िया,न्याय की उम्मीद धूमिल।।

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
न्याय की चौखट पर फरियाद लगाते- लगाते घिसीं एड़िया,न्याय की उम्मीद धूमिल।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थानों पर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय स्तर पर पीड़ितों को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। थानों पर माहौल इसके इतर देखा जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली के कारण फरियादियों की न्याय थानों की चौखट पर एड़िया घिस चुकीं हैं। पीड़ित हर बार आते हैं, साहब को प्रार्थना पत्र देते हैं। जवाब में उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिल जाता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिलता है। समाधान की उम्मीद में थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस में प्रार्थनापत्रों की संख्या बढ़ रही है।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला मदरहा गांव निवासी रामचंद्र ने बताया कि विपक्षियों ने ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे गांव का मार्ग प्रभावित है। रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी होती है। लगातार एक वर्ष से थाने पर आकर इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आज तक अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।जलालपुर कस्बे की रहने वाली राधिका देवी ने बताया कि वह अपने मायके में रहती है। वह वहां पर अपना घर बनवा रही हैं, जिस पर आए-दिन पड़ोसी विवाद करते हैं। वह लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाती है, चार बार प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन कार्रवाई आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी।जैतपुर थाना क्षेत्र के बिछैला गांव की रहने वाली सावित्री सिंह ने बताया कि उसके पति का निधन काफी पहले हो चुका है। वह अपने एक पुत्र के साथ अलग रहतीं हैं। वहीं उनके तीन पुत्र अलग रहते हैं। अब वह अपने बेटे के साथ मकान बनावाना चाहतीं हैं, लेकिन उसके अन्य बेटे उसका विरोध कर रहे हैं। चार महीने शिकायत पत्र देने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है।