सोमवार, 12 मई 2025

गोण्डा- नगर के फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चतुर्थ साहित्योत्सव का हुआ आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- नगर के फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चतुर्थ साहित्योत्सव का आयोजन हुआ। यह आयोजन विद्यालय की अध्यक्षिका श्रीमती मालती सिंह एवं अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। बताया गया की कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. नीता सिंह के माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ और पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

कार्यक्रम की विशेषताएँ:
मंच संचालन: देशभर के विभिन्न मंचों पर अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीतने वाले कवि नीरज पांडे ने मंच का संचालन किया।
काव्य पाठ: कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि शिवाकांत मिश्रा "विद्रोही" ने की। कवियों ने विविध विषयों पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की, जिनमें देशभक्ति, मातृशक्ति और सामाजिक मुद्दे प्रमुख थे।
प्रस्तुत रचनाएँ:
डॉ. नीता सिंह: "नेह भर नैन में मैं प्रतीक्षा करूँ; गीत क्या और सावन तुम्हारे बिना"
नीरज पांडे: "माँ है जीती जागती स्वयं ममता की मूर्ति, माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं होता है"
कवि मनोज चौहान: "हम भारत माँ के वीर बांकुरे, क्या समझे चुप धारेंगे? खुली चुनौती तुझको, तेरे धड़ से शीश उतारेंगे"
हरि बहादुर हर्ष (प्रतापगढ़): "आँच आन पर यदि आये तो रण भेरी बजवाओ, खण्ड खण्ड उदण्ड शत्रु हों वो पौरुष दिखालाओ"

सौरभ शुक्ल: "बच्चों के हित पानी दाना ढोती है, चोट लगे हमको तो वह खुद रोती है"
वीपी सिंह "वत्स": "दिल्लगी से दिल लगाना सीख ले, नेह की बगिया सजाना सीख ले"
उत्कर्ष उत्तम: "बच्चों की मोहब्बत में जीते है मरते, माता पिता सच्ची मोहब्बत ही करते हैं"
कवि शिवाकांत मिश्रा "विद्रोही": "हाफिज सईद तुमको जो किसी कीमत पे, मोदी चाहिए तो हो रहे मुंगेरीलाल तुम"
चंदन तिवारी "रुद्र": "स्वार्थ या फिर राष्ट्र में चुनना पड़े तो सबसे ऊपर अपना प्यारा देश रखना"
शिवम मिश्रा: "आ तुझको लेके चलूं आसमां में चांद तलक; चांद को उसकी भी औकात पता चल जाए"

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. शेर बहादुर सिंह, प्रो. आरबी सिंह बघेल, प्रो. वीपी सिंह, एलबीएस महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, अनिल सिंह "युवा सोच", इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. ममता, पुनीता मिश्रा, सोनी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल तिवारी और विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और अध्यक्षिका श्रीमती मालती सिंह ने किया। उन्होंने सभी कवियों और उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। अध्यक्षिका ने कहा की यह काव्योत्सव न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, बल्कि विद्यालय के सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रतीक बना।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।