सोमवार, 12 मई 2025

लखनऊ :घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से चेन छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार।||Lucknow:Three miscreants who snatched the chain from an old woman sitting outside her house were arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से चेन छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार।
◆DCP ने लूट का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का पुरस्कार की घोषणा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर पांच वृन्दावन योजना में घर दरवाजे पर बैठी बुजुर्ग महिला से चेन छीनने वाले शातिर क्षतीन बदमशो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से
 छीनी गयी एक लॉकेट व चार गुरिया एवं तीन अवैध तमंचे .12 बोर, 315 बोर तथा 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।वहीं DCP दक्षिण ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपए का पुरस्कार देकर उत्साह बर्धन किया।
विस्तार :
DCO साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 5 तेलीबाग मे बीते शानिवार की देर शाम बुजुर्ग महिला माधवी देवी घर के बाहर बैठी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी चैन छीन कर भाग गया। मिली सूचना के आधार पर तत्काल थाना पी.जी.आई. पर मु0अ0सं0-208/2025 धारा 309 (4) बीएनएस की धारा मे मुकदमा दर्ज कर । पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमर फुटेज के सहारे,मुखबिर की सूचना पर सोमवार को तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाशों का नाम सुमित चौहान, विकास ऊर्फ कुल्हड,आयुष शक्य है तीनो तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले है इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनो युवकों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह लोग योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर काम करते है पहले रेकी कर सूनसान स्थानों पर या अकेले बैठे बुजुर्ग,महिलाओं को खोज कर उनसे छीनाझपटी लूट कर भाग जाते थहै तथा लूटे गये माल को आपस में बांट लेते थे। तीनो के उपर एक से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज है। गिरफ्तार गैंग का सरगना सुमित चौहान दिन मे पिज्जा की दुकान लगता है रात मे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता। इसके कई अपराधिक मामले दर्ज है और जिसके सम्बन्ध में ये पूर्व में भी जेल जा चुका है इसके उपर गैंगस्टर एक्ट भी कार्रवाई की जा रही है।