मंगलवार, 13 मई 2025

लखनऊ : लोक बन्धु हास्पिटल में टूटी व्हीलचेयर का विरोध किया तो स्टाफ ने की अभद्रता।|Lucknow: When people protested against a broken wheelchair at Lok Bandhu Hospital, the staff behaved rudely.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लोक बन्धु हास्पिटल में टूटी व्हीलचेयर का विरोध किया तो स्टाफ ने की अभद्रता।
◆वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी में बीते सोमवार को परिजन के साथ पहुंचे एक मरीज ने टूटी व्हीलचेयर देने का विरोध करने पर अस्पताल स्टाफ ने अभद्रता एवं धमकाने लगा, परिजन ने स्टॉफ के जरिये की गई अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के
सरोजनी नगर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सागर शुक्ला का पैर टूट गया था वह सोमवार सुबह अपनी बहन पारुल संग इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुचे थे। 
मरीज का आरोप है कि अस्पताल पहुचने पर हास्पिटल स्टॉफ ने टूटी व्हीलचेयर थमा दी उसमें एक पहिया ही नहीं था। परिजन व्हीलचेयर वापस करने आए तो कर्मचारी भड़क उठा और दूसरी व्हीलचेयर देने से मना कर दिया। टूटी व्हील चेयर से मरीज को अंदर ले जाने को कहा। तीमारदार लोगों की मदद से रैंप पर व्हीलचेयर को उठाकर अंदर ले गए।मरीज की  बहन पारुल ने अस्प्ताल स्टॉफ पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक मामला संज्ञान मे है घटना की जांचा कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।