रविवार, 11 मई 2025

लखनऊ :PGI क्षेत्र में घर के दरवाजे पर बैठी बुजुर्ग महिला से चेन लूट कर भागे बदमाश।।Lucknow:In the PGI area, miscreants ran away after robbing the chain of an elderly woman sitting at the door of her house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में  घर के दरवाजे पर बैठी बुजुर्ग महिला से चेन लूट कर भागे बदमाश।।
◆ CCTV कैमरे मे लुटेरे कैद,
तलाश में जुटी पुलिस।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 5 पूर्व पार्षद प्रत्याशी संतोष सें के घर के करीब घर के दरवाजे पर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूटकर बदमश भाग निकले। शोर मचाने पर जुटे कालोनी वाले ने पीछा किया लेकिन बदमश चकमा देकर फरार हो गए। सूचना पाकर थाना पीजीआई इस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे लुटेरों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 5 तेलीबाग मे मोहन सिंह परिवार के साथ रहते है। इनके मुताबिक इनकी बुजुर्ग मॉ माधवी देवी गर्मी से परेशान होकर देर शाम लगभग आठ बजे घर के बाहर दरवाजे पर बैठी हुई इसी दौरान पैदल आए दो युवको मे से एक ने अचानक मॉ के गले से चेन छीनकर भाग निकले मॉ के शोर मचाने आस पास के जुटे लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश चकमा देकर भाग निकले। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे घटना कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। मॉ की चेन लगभग तीन तोले की थी बदमाश छीन ले गए।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले पुलिस कालोनियों गस्त करती थी लेकिन ईधर छ महीने पुलिस गस्त ने होने पर अराजकतत्व सक्रिय हो गए।
 फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुचे पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की तलाश मे जुट गए।।