लखनऊ :
तेलीबाग चौराहे पर बाल भिक्षा रोकने पहुची टीम को देख भागे भिखारी।
शहर मे हो रही बाल भिक्षावृत्ति लेकर डी एम हुए थे सख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के शहर मे बाल भिक्षा वृत्ति को लेकर डीएम की शक्ति के बाद बीते शनिवार दोपहर गठित टॉस्क फोर्स की टीम तेलीबाग पुलिस चौकी की पुलिस के सक्रिय दिखाई दी। भिक्षा मांग रहे लोगों का नाम पता नोट कर चेतावनी देते हुए छोडध दिया दूवार दिखाई पड़ने पर पकड़ कर आश्रम ले जाने की बात कही।
दरोगा चन्द्रवीर सिंह ने बताया भिक्षा वृत्ति रोकने टीम आयी हुई थी भीख मांग रहे लोगों समझा कर छोड़ दिया। इस दौरान कोई नाबालिग बच्चा भीख मांगते हुए नही मिला।
■बताते चले कि जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में शुक्रवार को बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने व उनके परिवारों का चिन्हाकंन करने के साथ ही पुनर्वासन की कार्यवाही को लेकर बैकठर लपरवाहो नराजगी जाहिर की थी। और शहर मे चिन्हित चौराहों यथा-हजरतगंज, सिकंदरबाग, बर्लिंग्टन चौराहा, हुसैनगंज, चारबाग, अवध चौराहा, आलमबाग, फीनिक्स माल, इन्दिरागांधी प्रातिष्ठान,पॉलीटेक्निक, अलीगंज,कपूरथला, इन्जीनियरिंग कॉलेज,टेढ़ीपुलिया चौराहा, अर्जुनगंज, तेलीबाग, भूतनाथ, लालबत्ती, बंदरियाबाग पर बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु गठित टॉस्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियान को दु्रत गति से संचालित करने हेतु स्वैच्छिक संगठनों का निर्धारित चौराहों पर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
उक्त के साथ ही अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में बार-बार बच्चों को संलिप्त करने वाले व्यक्तियों का चिन्हाकन करते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही,मुकदमा दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि बाल भिक्षावृत्ति को नियंत्रित किया जा सके।