रविवार, 11 मई 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे मानसिक विक्षिप्त युवक को चोर समझकर पीटा और हो गई मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेयर करें:
गोंडा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ एक मानसिक विक्षिप्त युवक को चोर समझकर लोगो ने पीटा तो उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, इस घटना मे चमइनिया सेखुई गांव के 26 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी की मौत हुई है। चंद्रशेखर मानसिक रूप से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। मामला बीती रात का है। चंद्रशेखर रात करीब 10 बजे अपने घर से खेत जाने की बात कहकर निकले और पैदल चलकर पड़ोस के अमराडिहा गांव पहुंच गए। वहां कुछ ग्रामीणों ने उनपर चोरी का आरोप लगाते हुए लात- घूंसों से पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल होने के बाद डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। घायल चंद्रशेखर को पहले इटियाथोक सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के भाई पृथ्वीनाथ तिवारी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने अमराडिहा गांव के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में शेष नारायण मिश्रा, कृष्ण मोहन मिश्रा, ओम प्रकाश और अनिल शामिल हैं। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।