शनिवार, 10 मई 2025

अम्बेडकर नगर : नवागत थानाध्यक्ष के सामने बढ़ते अपराध की चुनौतियां।||Ambedkar Nagar : The newly appointed police station in-charge is facing the challenges of increasing crime.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
नवागत थानाध्यक्ष के सामने बढ़ते अपराध की चुनौतियां।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के थाना मालिपुर के नवागत थानाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार मौर्य ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। थाना अध्यक्ष के सामने कई तरह की समस्याएं और चुनौतियां होती हैं, जिनमें 
अपराध की बढ़ती दर, पुलिस और समाज के बीच का विश्वास का अभाव, और संसाधनों की कमी शामिल है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए, उन्हें प्रभावी ढंग से अपराधों को रोकना, अपराधों की जांच करना, और लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखने जैसे कार्यो की चुनौतियों का सामना करना है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना अध्यक्ष
स्वतंत्र कुमार मौर्य पूर्व में अकबरपुर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र के इंचार्ज रहे। तैनाती के दौरान अपने सरल स्वभाव और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कानून का पालन कराकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जाने जाते रहे। इनके कार्यकुशलता और सूझबूझ से घट सकता है मालीपुर थानाक्षेत्र में अपराध का ग्राफ कम होगा। थाना अध्यक्ष के सामने अपराधों को रोकने और सीमावार्ती ग्रामीण इलाके का थाना होने से आधुनिक संसधानों के अभाव में जांच करने की चुनौती है।