लखनऊ :
मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओ ने रंगारंग प्रस्तुति पेश की।
◆कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अर्चना सिंह सेंटर हेड वन स्टाप सेंटर शामिल हुई ।।
दो टूक : लखनऊ के गोमती नगर खरगापुर स्थित गीतापुरी में वरदान इंटरनेशनल एकेडमी में मातृ दिवस के सुअवसर पर विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस आयोजन की मुख्य अतिथि अर्चना सिंह,सेंटर हेड ,वन स्टॉप सेंटर ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया एवं कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधिका क्रांति अग्निहोत्री एवं संयुक्त निर्देशिका ऋचा खन्ना भी मौजूद रही।आज के इस आयोजन में माताओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे नान फायर कुकिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग,डांस एवं सिंगिंग जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय प्रांगण को जोश व उत्साह से भर दिया। माताओं के हौसले को पंख देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि अर्चना सिंह द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागी माताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही सभी माताओं को डॉ ऋचा खन्ना के द्वारा लिखित पुस्तक गार्गी माताओं को भेंट किया गया। छात्र, छात्राओं द्वारा माताओं के लिए गीत प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि ने माताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दी। अंत में सबका आभार करते हुए विद्यालय की संयुक्त निर्देशिका ऋचा खन्ना ने सबका धन्यवाद व्यक्त किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
◆आयोजित कार्यक्रम की फोटो-।