सोमवार, 12 मई 2025

लखनऊ : विश्वहिंदू परिषद ने PGI क्षेत्र मे बढते अपराध पर जताई चिंता।||Lucknow: Vishwa Hindu Parishad expressed concern over increasing crime in PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
विश्वहिंदू परिषद ने PGI क्षेत्र मे बढते 
अपराध पर जताई चिंता।
अपराधियों पर लगाम  लगाने की मांग।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताते हुए सोमवार विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व जिला संस्कार टीम लखनऊ दक्षिणी के संजीव मिश्र, नीरज शुक्ल, अरविन्द गुप्ता, परविंद गुप्ता, रोहित सैनी ने प्रभारी निरीक्षक पीजीआई धीरेन्द्र सिंह से मुलाकात कर अपराधियों पर लगाम लगा अपराध कम करने पर विस्तृत चर्चा की । इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रभारी निरीक्षक पीजीआई को श्रीरामनामी पटका पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट किया । संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि क्षेत्र में आए दिन पनप रहे नए किस्म के अपराधों से क्षेत्र की जनता व माताओं, बहनों व बच्चों में भय का माहौल पनपता जा रहा है । ऐसे में समाज का अंग होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क कर समस्या के समाधान हेतु उसके विस्तृत उपाय की मांग की जाए ।