गोण्डा- अपनी मां के साथ खेत में जा रही स्थानीय थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक को इटियाथोक पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला नें तहरीर देकर बताया कि वह अपनी 11 वर्षीय लड़की के साथ गन्ने की गुड़ाई के लिए खेत में जा रही थी। इसी बीच साइकिल से आ रहे एक युवक ने लड़की को रोककर उससे पीने के लिए पानी का बोतल मांगा। लड़की ने उसे बोतल देकर पानी पिलाया इसके बाद आरोपी युवक ने बदनियति से लड़की का हाथ पकड़कर खींचने लगा। लड़की के शोर मचाने पर उसकी मां उसकी तरफ दौड़ी तो आरोपी अपनी साइकिल लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। श्री पांडेय ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर 24 वर्षीय आरोपी मजीद उर्फ ननके निवासी थाना क्षेत्र धानेपुर के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।