सोमवार, 12 मई 2025

लखनऊ :बेकाबू डम्फर बीच सड़क पलटा चपेट में आया युवक,दबकर हुई दर्दनाक मौत।||Lucknow : Uncontrolled dumper overturned in the middle of the road, a young man got hit by it and died a painful death.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेकाबू डम्फर बीच सड़क पलटा चपेट में आया युवक,दबकर हुई दर्दनाक मौत।।
◆दुर्घटना मे जान गवाने वाले युवक की नही हुई पहचान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके मे सोमवार की सुबह तेजरफ्तार बेकाबू डम्फर डिवाइडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया जिसकी चपेट मे आने से एक यु्वक की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ मृतक युवक की पहचान कराने की कोशिश की नही हुई। वहीं क्रेन मंगा कर डम्फर को बीच सड़क से किनारे कराया और बाधित यातायात सुचारु रुप से चलने लगा।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना ठाकुरगंज क्षेत्र रिंग रोड पर दुबग्गा तिराहे से बुद्धेश्वर की तरफ जाने वाली रोड पर एक तेजरफ्तार बेकाबू डंपर UP 32 LN 3257 सोमवार की सुबह डिवाइडर पर चढ़कर बीच सड़क पर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मुख्य मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। 
 सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नही हो सकी।  आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया । वहीं क्षतिग्रस्त डंपर को रोड के एक किनारे कर दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चालू है। डंपर को वैकल्पिक व्यवस्था कर चौकी रिंग रोड पर खड़ा कराने तथा आस पास मौजूद लोगों, स्थानीय निवासियों व अन्य थानों से मृतक की शिनाख्त करने की कार्यवाही की जा रही है।