मऊ :
पुलिस अधीक्षक ने थाना मधुबन का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए अहम दिशा निर्देश।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के मधुबन थाने का वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्द की सलामी ली गई तथा सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों/रिकार्डो को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा पायी गयी कमियों पर अतिशीघ्र कमियों को दूर करने हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ महोदय द्वारा नवनिर्मित मालखाना थाना मधुबन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मधुबन, संजय त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक मधुबन एवं थाने के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।