शनिवार, 10 मई 2025

अम्बेडकरनगर :प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं : जिला विद्यालय निरीक्षक।||Ambedkar Nagar:Talent is not dependent on anyone: District School Inspector.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं : जिला विद्यालय निरीक्षक।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर विधानसभा अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,तेंदुआई कला में प्रतिभा संवर्धन एवं अलंकरण समारोह प्राचार्या सुश्री विद्यावती के संयोजकत्व में आयोजित किया है गया।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,कुर्की बाजार की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा देवी ने की।जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत किए।
  इस अवसर पर वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन के पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत सहित अनेक भव्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।समारोह में परिषदीय परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि राजकीयविद्यालयों के विद्यालयों का परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन यह सिद्ध करता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।विशिष्ट अतिथि श्री मिश्र ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों  की उत्कृष्टता को भविष्य के श्रेष्ठ भारत,सशक्त भारत की रीढ़ बताया।
  अलंकरण समारोह में कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुमारी दिव्यांशी,मोनिका और कुमकुम तथा कक्षा 12 की  छात्रा नरगिस,प्रीति और सृष्टि को सम्मानित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह को भी प्रधानाचार्य सुश्री विद्यावती और सहयोगी शिक्षिकाओं द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट नम्बर प्राप्त करने वाली छात्र का किया सम्मान।