शनिवार, 10 मई 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे सास-बहु का संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटकता मिला शव, मचा ह्ड़कंप

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर लालनगर में सास व बहू की लाश फांसी के फंदे से लटकती पाई गई। संदिग्ध परिस्थितियों मे सास- बहु का फंदे से लटकता शव मिलने से गाँव मे ह्ड़कंप मच गया। सीओ और एएसपी ने मौके का जायजा लेकर लोकल पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटका देवी पत्नी बृजराज उम्र 65 वर्ष और संगीता देवी पत्नी दीनानाथ गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर लालनगर ने शुक्रवार शाम को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि संगीता देवी जो बहू है जिसका मायका इसी थाना क्षेत्र के नारे महरीपुर में है। वह दो तीन दिन पहले ही अपने ससुराल आयी थी। शुक्रवार शाम को किसी बात को लेकर अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को छोड़कर अपने घर के एक कमरे में अंदर से कुंढी बंद करके फांसी लगा ली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पडोसियों और ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह घर में फंदे से लटकी मिली। ग्रामीणों ने बताया की घटना से आहत सास ने भी थोड़ी देर बाद अपने ही खेत में जाकर शीशम के पेड़ से साड़ी से लटककर जान दे दी। मृतका छोटका देवी का पति लकवा का शिकार है और वह चलने फिरने व बोलने में असमर्थ है। उसके चारों बच्चे बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। एक ही घर में दो दो लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव को पीएम भेजकर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।