शनिवार, 10 मई 2025

लखनऊ : दबगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला हालत नाजुक।||Lucknow: Bullies attacked a young man, his condition is critical.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला हालत नाजुक।।
एपेक्स ट्रामा मे भर्ती,अभी तक नही आया होश,FIR दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र लौग खेड़ा तेलीबाग रिस्तेदारी मे आए युवक पर ईंट गुम्मा से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक को मरा हुआ समझकर मौके से सभी भाग गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को एपेक्स ट्रामा सेण्टर पीजीआई मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है युवक की स्थित गम्भीर बनी हुई है। घायल युवक के चाचा की नामजद तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक धर्मपाल निवासी नटखेडा रोड़ नंद नगर आलमबाग लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। इनके अनुसार 
इनका भतीजा विजय बीते 8 मई को 
लौंगा खेडा खरिका, नटखेडा तेलीबाग पीजीआई रिस्तेदारी मे आया हुआ था। अज्ञात मोबाइल नम्बर से सूचना मिली की आपका भतीजा खून से लथपथ बेहोशी की हालत मे नटखेड़ा में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते वहां पहुचा तो पता चला कुछ लोगों ने विजय को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा सेण्टर पीजीआई मे भर्ती कराया जहाँ हालत नाजुक बनी हुई इलाज चल रहा है। 
घायल युवक के चाचा ने बताया कि
घटना स्थल पर पहुचकर आस पास के लोगों से जानकारी की तो पता चला कि
पास ही रहने वाले तुषार उर्फ बऊवा,राम बहादुर ऊर्फ बच्चा व 2 अज्ञात लोगो ने मेरे भतीजे विजय को एक राय होकर ईंट पत्थरो से जानलेवा हमला किया था जिसके बाद मरणसन्न स्थिती के छोड कर उक्त लोग मौके से भाग गए। बऊआ अपराधिक किस्म का है और पांच हजार नाम के गैंग का सदस्य है।
पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक के चाचा की नामजद तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच एवं आरोपियो की तलाश की जा रही है।