शनिवार, 10 मई 2025

लखनऊ : इस्ट्राग्राम लाइव पर दी जान से मारने की धमकी,3 महीने बाद FIR दर्ज।||Lucknow : Death threat given on Instagram live, FIR filed after 3 months.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इस्ट्राग्राम लाइव पर दी जान से मारने की धमकी,3 महीने बाद FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे सोशल मीडिया के इस्ट्राग्राम लाईव पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले मे पीडित युवक ने थाना पीजीआई मे तहरीर देकर दबंग युवक के खिलाफ शिकायत की थी। पीजीआई पुलिस ने जांचोपरांत बीते शुक्रवार 9 मई को आईटी एक्ट की धारा मे एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है। 
विस्तार :
◆पूरा मामला 24 मार्च की रात का है। 
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई
क्षेत्र बाबू खेड़ा कल्ली पश्चिम मे रहने वाले मुन्ना ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
इनका आरोप है कि बीते 24 मार्च की रात 11:52 बजे अपनी इंस्टाग्राम आई डी पर लाईव था इंस्टाग्राम आई से जुड़े छोटू उर्फ इन्द्रपाल गौतम निवासी ग्राम विरुरा पीजीआई लखनऊ लाईव में जुड़ा था, और उस समय काफी साथी लाईव इंस्टाग्राम आईडी पर जुड़े हुए थे सभी लोगों के सामने 
छोटू उर्फ इन्द्रपाल गौतम ने प्रार्थी को अचानक गन्दी गन्दी मां, बहन की गालियों देने लगा, और कहने लगा कि साले आज के बाद अगर तू लाईव आया तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, और ज्यादा हीरो बनने की कोशिश करोगे तो जान से मरवा दूंगा।
पीडित ने बताया कि छोटू आपराधिक किस्म का दबंग है जिसके विरुद्ध पहले से थाना पीआईआई में कई मुकदमे दर्ज है।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।