मऊ :
आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के डीएम ने दिए निर्देश।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला पोषण,कन्वर्जेंस समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला पोषण,कन्वर्जेंस समिति की बैठक के दौरान जनपद में 129 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभी तक 15 स्थलों पर विभिन्न कारणों से कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कारणों को दूर करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय की मरम्मत हेतु धनराशि निर्गत हो जाने के बाद भी अभी तक मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 11आंकाक्षात्मक स्थानीय नगरीय निकाय के अंतर्गत निर्माण होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बाल मैत्रिक शौचालय के कुल 74 निर्माण के सापेक्ष अभी भी 21 स्थलों पर कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने सीडीपीओ एवं ए डी ओ पंचायत को शीघ्र ही समस्त स्थलों पर कार्य प्रारंभ कराते हुए इसे पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 6 के सापेक्ष कहीं पर भी बाल मैत्रिक शौचालय निर्माण में कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या 75 हैं, जिसमें 67 लर्निंग लैब के कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 8 लर्निंग लैब अभी भी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अवशेष 8 लर्निंग लैब के सारे इंडिकेटर पर कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंतरिक विद्युतीकरण कराए जाने का कार्य भी इस माह पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। एन आर सी में गत माह कम बच्चों को भर्ती कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को चिन्हित सैम बच्चों को एन आर सी में अवश्य भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को संवेदनशीलता दिखाते हुए सैम बच्चों के अभिभावकों को समझा कर एन आर सी में भर्ती कराने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए जिससे इन बच्चों की सेहत में आवश्यक सुधार लाया जा सके। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने टीकाकरण के उपरांत फीडिंग कार्य पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण की फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण किया जा सके। आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टेडियो मीटर तथा इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी को एक हफ्ते के अंदर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत स्टेडियो मीटर तथा इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान हॉट कुक्ड मिल की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलेंडर, रेगुलेटर तथा लाइटर की उपलब्धता अगले दो दिनों में संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा के दौरान अपर जिला पंचायत राज अधिकारी किरन वर्मा ने बताया कि जनपद में फेज प्रथम के दौरान कुल निर्मित शौचालय की संख्या 206456 एवं फेज द्वितीय में कुल निर्मित शौचालय की संख्या 53531 है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8552 नए शौचालयों के निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 14646 शौचालयों की द्वितीय किस्त भेजी जा रही हैं, जिसमें 9300 अभी अवशेष हैं। प्लास्टिक संग्रह स्थल के संचालन एवं प्लास्टिक इकठ्एकत्रीकरण प्लास्टिक संग्रह केंद्र के संबंध में उन्होंने बताया कि विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत काझा एवं विकासखंड फतेहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत सिद्धा अहिलासपुर में प्लास्टिक संग्रह केंद्र स्थापित किया गया है। इन सेंटरों पर जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक इकट्ठा कर उपयोग में लाई जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, समस्त एडीओ पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।