गौतमबुद्धनगर :
भारतीय किसान यूनियन ने जन समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा किसान यूनियन मंच के तत्वावधान मै ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी गरीश झा को ज्ञापन सौंपा गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की गाँवों मै ग्राम पंचायत समाप्त हुई है ।उस दिन से गाँवों की स्थिति ठीक नही है ।ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गाँवों मै जिन गाँवो की ज़मीनों का अधिग्रहण नहीं हुआ है ।जिनको किसानों की सहमति के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ज़मीनो को लिया गया है ।वहाँ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काम ही नहीं करा रहा है ।अब ग्राम पंचायत की सरकारी एल एम सी की ज़मीन का कोई अता पता नहीं है ।सरकारी ज़मीन भूमि/रोड/ भवन/ रेलवे की सम्पत्ति है ।यह भूमि ग्राम के सार्वजनिक उपयोग मै लाई जाये ।जैसे कि खेल का मैदान, बारत घर ,चिकित्सालय,व पुस्तकालय,ओपन जिम ,पेड़ पौधे तालाब,के लिए प्रयोग की जानी चाहिये ।प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने बताया की
आज तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा जैसे गाँव बिसरख व अन्य गाँवों की तर्ज़ पर बरातघर व खेल के मैदान नही है इन गाँवों मै श्यौराजपुर ,खोदना कला,कैलाशपुर ,तिलपता,रूपवास,खेडी भनौता,सुनपुरा,बैदपुरा, जानसवाना,अन्य और गाँवों ऐसी स्थिति बनी हुई है।
बरातघर,खेल का मैदान,चिकित्सालय,पुस्तकालय,के लिये ज़मीनों को चिह्नित करने का काम करे ।अगर इन ज़मीनों का सार्वजनिक उपयोग मै नही लाया गया तो इनका दुरुपयोग किया जायेगा ।कुछ समय बाद सभी ज़मीनो पर अवैध कालोनियां बन जायेगी ।ज़िलाध्यक्ष चिकू यादव ने बताया की अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काम नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन मंच आन्दोलन करने को मजबूर होगा ।ज़िलाध्यक्ष अमित प्रधान ने बताया की आज डीएम व एसडीएम से मिलकर लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही के बारे भी अवगत कराया । इस सप्ताह लुहारली टोल प्रशासन से मीटिंग करा कर जल्दी ही समाधान कराया जायेगा ।
इस मौक़े पर संस्थापक सुरेंद्र प्रधान,गजेंद्र बसौया,कृष्ण भड़ाना,राघव भाटी ,सागर यादव ,ज़ाकिर प्रधान,मोहित अधाना, प्रिंस भाटी ,योगेश भाटी ,विमल त्यागी,जुगनू बैसला,रिकू यादव सभी किसान मौजूद रहे ।।