लखनऊ :
प्रॉपर्टी डीलर भाइयों ने बिल्डर के ऑफिस में गाली गलौज,दी धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में एक बिल्डर ने प्रॉपर्टी डीलर भाइयों पर आफिस मे घुस गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रतन खण्ड निवासी अमेन्द्र कुशवाहा पेशे से बिल्डर है और मकान निर्माण कर विक्रय का कार्य करते है जिनका ऑफिस क़नौसी संस्कार विहार में बना रखे है। आरोप है कि कनौसी के ही रहने वाले प्रापर्टी डीलर अजय सिंह यादव व संदीप रावत बीते 10 मई की रात्रि अपने 8- 9 अज्ञात साथियों के साथ उनके ऑफिस में आकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करना विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे । इस घटना के दो दिन बाद 13 मई की शाम आरोपित अजय सिंह यादव व उनके पिता संदीप रावत, संदीप यादव तथा अन्य 8-9 अज्ञात को साथ लेकर आए और पीड़ित सहित उनके साथियों के साथ मारपीट एवं अभद्रता कर जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित बिल्डर की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी है ।