गुरुवार, 15 मई 2025

लखनऊ :छेड़छाड़ के विरोध पर आरोपी ने युवती की पीटाई कर दी धमकी।||Lucknow:The accused beat up and threatened the girl when she protested against molestation.||

शेयर करें:
लखनऊ :
छेड़छाड़ के विरोध पर आरोपी ने युवती की पीटाई कर दी धमकी।
दो टूक : राजधानी के थाना आशियाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने छेड़खानी का विरोध कर अपने भाई को बुला लिया तो आरोपी ने अपने परिजनों सँग मिलकर युवती व उसके भाई की पिटाई कर धमकी देते हुए भाग गए । पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार में रहने वाली युवती के अनुसार वह बीते 12 मई की शाम करीब पांच बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी । आरोप है कि उस दौरान अजय नशे मे उसका  हाथ पकड छेड़-छाड करने लगा । जिसका विरोध उसके भाई द्वारा करने पर अजय सहित उसके पिता 
रामगुलाम, मीना देवी, ज्योति, नेहा, शिवानी, व आर्यन समेत 3 से 4 अज्ञात लोगो ने मिलकर पीड़िता सहित उसके भाई की लाठी डण्डे ईट पत्थर से बुरी तरह पीटाई करने लगे।वहीं पीड़िता का कहना था कि वह अपनी जान बचाने के लिए घर में भागी तो घर में घुसकर उक्त लोगों ने मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी। उक्त मारपीट से पीड़िता व उसके भाई को गम्भीर चोटे आई है । जिसके चलते उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज मामले जाच पड़ताल कर रही है।