गुरुवार, 15 मई 2025

लखनऊ : चोरो ने बंद मकान से घरेलू सामान किया चोरी रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow : Thieves stole household items from a closed house, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरो ने बंद मकान से घरेलू सामान किया चोरी रिपोर्ट दर्ज।।
 दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में बीते शनिवार को बंद मकान में घुसे चोरों ने घरेलू सामान पार कर दिया। घटना के दौरान परिवार दिल्ली गया हुआ था वापस घर लौटकर आने पर स्थानीय थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के इन्द्रपुरी भोला खेडा में अलिन्द ‌द्विवेदी पुत्र डा० सत्यदेव प्रसाद ‌द्विवेदी अपने परिवार संग रहते है । पीड़ित के अनुसार वह परिवार के साथ बीते 10 मई को दिल्ली गए थे। आरोप है कि दिल्ली में 12 मई की सुबह 10 बजे सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गयी है जिसमे घर का कुछ सामान व कैश लेकर चोर फरार हो गए । जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।