लखनऊ :
दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर से लगी आग,चालक की मौत,खलासी झुलसा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे गुरुवार दो स्थानों पर हुए दर्दनाक आग हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। एक ओर मोहनलालगंज क्षेत्र किसान पथ पर AC बस में आग लगने से जहाँ दो मासूमों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर चिनहट इलाके में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर से एक ट्रक के केबिन में आग लग गई वहीं दूसरा चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। ट्रक के केबिन में आग लगने से ट्रक चालक की झुलसकर मौत हो गयी। वहीं खलासी की झुलसा गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच सड़क पर बीच जाम लग गया था। पुलिस जले हुए ट्रकों सड़क किनारे कर यातायात सुचारू रुप शुरु कराया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र के सेमरा गांव में BMW शो रूम के सामने गुरुवार तड़के UP78 HT 1208 और UP43 AT 5918 नंबर के दो ट्रकों के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही एक ट्रक के केबिन में आग लग गई आग की लपटों को देखकर एक तरफ स्थानीय लोग जमा होने लगे, तो दूसरी ओर से एक ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रायास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से उठ रहीं भीषण आग की लपटों पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस आग की घटना में वजीरगंज गोंडा के रहने वाले ट्रक चालक 45 वर्षीय राजेन्द्र प्रताप बुरी तरह झुलस गया। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं धानेपुर गोंडा के रहने वाले परिचालक अंकित को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इस सड़क हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया था क्रेन की मदद से दुर्घटना ग्रस्त हुए ट्रक को बीच सड़क से हटवाकर किनारे लगवाया और जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को कर दिया गया है पुलिस अन्य आवश्यक कार्यवाही कर रही है।