मऊ :
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत पुलिस शव की शिनाख्त मे जुटी।।
दो टूक : मऊ जनपद मे वृहस्पतिवार की सुबह इंदारा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ अज्ञात महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की सुबह 6:25 मिनट इंदारा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास पोल नम्बर 58/11 के पास ट्रेन नम्बर 06528 जो बेंगलुरु से चलकर गोरखपुर जाती है।उसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ अज्ञात महिला की मौत हो गई।इसकी जानकारी ट्रेन डाईबर द्वारा सूचना दिया गया। सूचना पर पुलिस रेलवे पुलिस ने शव का पहचान कराने का प्रयास किया पर शव कि शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला के दाहिने हाथ पर गोदना के माध्यम से पतिराम पत्नी आशा लिखा हुआ था। इसके आधार पर रेलवे पुलिस ने काफी प्रयास किए लेकिन महिला का पहचान नहीं किया जा सका। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
इस सन्दर्भ में रेलवे अधीक्षक इंदारा संजीव सिंह ने बताया कि महिला की कटने की सूचना मिली। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुचक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।