लखनऊ :
गॉव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,गॉव वासियों ने उठाया लाभ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय ने 15 मई को चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार शुक्ल के निर्देशन में निगोहा लखनऊ रायबरेली रोड के रघुनाथ खेड़ा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 93 मरीजों का यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ अफसाना बेगम तथा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश मौर्य द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया गया इस शिविर में आए ग्राम वासियों को गर्मो के मौसम में होने वाले विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव के तरीके भी बताये गए, स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में पीने एवं तेज़ धूप में बाहर न निकलने तथा उल्टी दस्त होने पर ओ आर एस का घोल पीने के साथ समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई l
इस शिविर में चिकित्सालय स्टॉफ श्री दिलीप, श्री कुलदीप एवं श्री आलोक जी की भी अहम् भूमिका रही l