गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत कचेहरी जाते वक्त क्षेत्र के एक अधिवक्ता संग रास्ते मे जमकर मारपीट हुई। घटना मे वकील का हाथ पैर टुटा और उनको गंभीर चोटे भी आई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इटियाथोक पुलिस मामले के जांच मे जुटी है। पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हमेशा की तरह साईकिल से अयाह गाँव के निवासी अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी दत्त मिश्रा गोण्डा कचेहरी को जा रहे थे। रास्ते मे चुरिहारपुर और परसिया बहोरीपुर गाँव के मध्य दो अज्ञात व्यक्तियों ने इनको रोका जो अपने मुँह पर गमछा बाँधे हुए थे। वकील और उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हुई और वह लोग वकील पर हमलावर हो गए। परिजनों की माने तो उसमे से एक व्यक्ति ने हैण्डपम्प के हैंड़िल से वकील को जमकर मारा पीटा जिसमे इन्हे काफी अधिक चोट आ गई। घटना के बाद वह दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजनों ने चोटिल वकील को थाने पर पहुंचाया जहाँ तहरीर देने और लिखा पढ़ी होने के बाद इन्हे पुलिस व परिजनों द्वारा इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब देख वकील को जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों ने बताया की मारपीट की घटना मे वकील का एक हाथ और एक पैर टुटा है, साथ ही शरीर मे अन्य जगह भी गंभीर चोट आई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र कनौजिया ने बताया की पीड़ित वकील के तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।