गुरुवार, 15 मई 2025

लखनऊ :किसान पथ पर बस में लगी भीषण आग,बच्चों समेत पांच यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।||Lucknow: A bus caught fire on Kisan Path, five passengers including children were burnt alive and died a painful death.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किसान पथ पर बस में लगी भीषण आग,बच्चों समेत पांच यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत।  
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र किसान पथ पर गुरुवार सुबह चलती एसी बस में अचानक आग लगने से सवारियों मे अफरा तफरी मच गई।इस हादसे में दो बच्चों समेत 5 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस एवं फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने राहत बचाव कर सवार यात्रियों को बचाया और आग पर काबू पाया। बस में करीब 80 यात्री सवार  थे। स्लीपर बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। घटना की सूचना पाकर एसडीएम मोहनलालगंज और दक्षिणी डीसीपी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुचकर  घटना का निरीक्षण किया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर सवारियों को लेकर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस मे अचानक भीषण आग लग गई देखते देखते आग ने पूरी बस को चपेट मे लिया। चालक ने बस को किनारे खड़ी कर दिया। बस मे आग देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी । सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी एवं दमकल कर्मियों राहत बचाव मे जुट गई। बस कि शीशा तोड़कर यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तब बस पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
◆ DCP साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोहनलालगंज क्षेत्र लखनऊ- रायबरेली रोड के ऊपर किसान पथ पर गुरुवार की सुबह बेगूसराय (बिहार) से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस UP17 AT 6372 में अचानक आग लग गई है और बस चालक व परिचालक मौके से भाग गए । सूचना मिलते ही तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त, मोहनलालगंज मय पुलिस बल व फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।  बस में बैठे यात्रियों को पुलिस और आस पास मौजूद स्थानीय निवासियों की मदद से बस की कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया। बस में बैठे यात्रियों से जानकारी करने प्रथमदृष्टया पता चला कि बस में करीब 80 यात्री बैठे हुए थे। सूचना पर मौके पहुंची पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने के बाद बस के अन्दर जांच करने पर पता चला कि 02 बच्चों सहित कुल 05 लोगों की दुखद मृत्यु हो गयी है व एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है खतरे से बाहर है।प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है
◆मृतकों का विवरण-
1.लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल 
2.सोनी पुत्री अशोक महतो उम्र करीब 26 वर्ष 
3.देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष 
4.साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष 
5.मधुसुधन उम्र करीब 21 वर्ष की हादसे मे दु:खद मौत हो गई है।
स्थानीय थाने मे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।





आग में 2 मासूम बच्चों की भी जिंदा जलकर मौत, साढ़े तीन साल के देवराज, 2 वर्षीय साक्षी की मौत।  

55 वर्षीय लक्खी देवी, 27 साल की सोनी की मौत, 19 साल के मधुसूदन की भी झुलसकर दर्दनाक मौत। 

पटना से मजदूरों उनके परिवारों को लेकर जा रही थी बस,  दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में दिल दहलाने वाला हादसा।  

120 लोग थे सवार, घायल यात्रियों को निकाला गया,  बचे हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही पुलिस।  

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर हुई घटना।