बुधवार, 14 मई 2025

लखनऊ :किशोर की मौत मामले में साथियों पर FIR दर्ज।।||Lucknow:FIR filed against friends in case of death of a teenager.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किशोर की मौत मामले में साथियों पर FIR दर्ज।।
इस्ट्राग्राम पर प्रताड़ित करना एवं धमकाने का आरोप।।
दो टूक : आलमबाग कोतवाली परिसर में रहने वाले एक आरक्षी के किशोर बेटे ने बीते दिनों फांसी लगा अपनी जान गंवा दी थी। पीड़ित पिता ने बेटे के अंतिम संस्कार के बाद मृतक बेटे के दोस्तों पर इंस्टाग्राम पर धमकाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि आलोक पाण्डेय प्रधान आरक्षी के पद पर नियुक्त है तथा वर्तमान में  महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश महोदय की सुरक्षा स्कोर्ट ड्यूटी में तैनात है‌ एवं आलमबाग थाना परिसर स्थित क्वाटर में अपनी पत्नी, दो बच्चों संग रहते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा गाजियाबाद में रहकर पढाई कर रहा है और थाना परिसर के निकट ही गांधी विद्यालय में मां शिक्षिका है। छोटा बेटा अराध्य पाण्डेय जेल रोड स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। जिसने बीते 5 मई को थाना परिसर में बने क्वार्टर में  फांसी लगा आत्महत्या कर लिया था। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया था ।पीड़ित पिता ने बेटे की अंतिम क्रिया पश्चात मृतक बेटे के नौ दोस्तों के खिलाफ इंस्टाग्राम द्वारा धमकी भरी बातों का मैसेज पोस्ट कर प्रताड़ित कर धमकाने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।