रविवार, 17 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :भीटी थाने में पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी।||Ambedkar Nagar:Janmashtami was celebrated with great pomp by offering prayers at Bhiti police station.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
भीटी थाने में पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी।
पुलिस-जन संवाद का बना अनोखा उदाहरण":: डीएसपी
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जनपद में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में भीटी कोतवाली प्रांगण में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।पूजा कार्यक्रम में न केवल पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए,बल्कि स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि,मीडिया तथा गणमान्य लोग भी ने भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस और जनता की संयुक्त उपस्थिति ने पर्व को और अधिक विशेष बना दिया।उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक लव ध्वज, उपनिरीक्षक रोहित कुमार राय सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि पुलिस का इस तरह धार्मिक आयोजनों में जनता के साथ जुड़ना एक सकारात्मक पहल है।इससे जहां पुलिस-जन संवाद मजबूत होता है, वहीं आपसी सद्भाव और सामाजिक एकजुटता का संदेश भी जाता है।पूरी कोतवाली भीटी भक्तिरस और उल्लास से सराबोर रही। जन्माष्टमी पर्व ने यह संदेश दिया कि कान्हा की भक्ति न केवल धर्म, बल्कि समाज को भी जोड़ने का कार्य करती है। इस दौरान शुक्ला जागरण संगीत समिति समिति ने भक्ति रस से सराबोर गानों से समा बांध दिया और उपस्थित जनसमूह भक्ति रस में डूब गया।