रविवार, 17 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर : धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों ने की परिक्रमा।||Ambedkar Nagar : Shri Krishna Janmotsav was celebrated with great pomp, devotees did parikrama.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :  
धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों ने की परिक्रमा।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर नगर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। कोतवाली परिसर में कोतवाल संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भक्ति गीतों की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की आराधना की। वहीं, संगत मंदिर के बाहर श्री बालाजी शक्ति समिति द्वारा सजाई गई भव्य झांकी ने लोगों का मन मोह लिया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बाबा पलटूदास मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद बाबा रामप्रसाद दास ने परंपरागत विधि से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।नगर क्षेत्र में उत्साहपूर्वक श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों को कृष्ण और राधा के स्वरूप में श्रृंगार किया ।इसके अलावा, कृष्ण जन्माष्टमी डाकखाना कमेटी के अध्यक्ष शिवम गुप्ता और उनकी टीम ने श्रीरामसेतु निर्माण के प्रसंग को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। श्री शीतला माता मठिया मंदिर,चक्र सुदर्शन मंदिर,दुर्गा माता मठिया मंदिर पर आकर्षक सजावट और सरस्वती स्कूल में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने रात भर भगवान कृष्ण के गीत गाकर उनके जन्मदिवस का जश्न मनाया। पूरे शहर में भक्ति की इस धारा के साथ जन्माष्टमी का पर्व शांति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।