मऊ :
अराजकतत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों ने किया हंगामा।
।।शदेवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र कनियारी पुर शनिवार की रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की सुचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराते हुए प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन देते हुए तत्काल मौके पर मिस्त्री बुलाकर प्रतिमा को ठीक कराया तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश किसी तरह शांत हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की यह आठवीं घटना है । बावजूद पुलिस ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पाया । कहा कि पुलिस प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों के गिरफ्तार नहीं करती है तो आन्दोलन किया जाएगा। शनिवार की रात कनियारी पुर में लबे रोड पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा की एक अंगुली तोड़े जाने की सुचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए दर्जनों महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों को गिरफतार करने की मांग करने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि अराजकतत्वों की ओर से बार बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए। जिससे वें दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न दे सकें। थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि अराजकतत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस दौरान पूर्व प्रधान राम अवतार, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल, सुरेन्द्र राजभर, शैलेन्द्र उर्फ सिंटू, आलोक राज, संजय कुमार आदि बसपा नेताओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।