रविवार, 17 अगस्त 2025

मऊ :ट्रैक्टर चोरी करने वाले चार शातिर चोरो गिरफ्तार, ट्रैक्टर समेत बाईकें बरामद।।|Mau:Four notorious tractor thieves arrested, tractor and bikes recovered.||

शेयर करें:
मऊ :
ट्रैक्टर चोरी करने वाले चार शातिर चोरो गिरफ्तार, ट्रैक्टर समेत बाईकें बरामद।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराधअपराधियों के विरूद्ध चालाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनुप कुमार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी मधुबन  अभय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मधुबन/स्वाट/एसओजी/सर्विलांस संयुक्त टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब  17 अगस्त को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती बंधा दुबारी तिराहा से मु0अ0स0 253/2025 धारा 303(2) बढोत्तरी धारा ,317(2),317(5),319(2),318(4) बीएनएस थाना मधुबन जनपद मऊ से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण निखिल पासवान उर्फ प्रशांत पुत्र सन्दीप पासवान  उम्र करीब 20 वर्ष पता ग्राम फरमाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत राज्य (हरियाणा), अनीस यादव उर्फ मनीष पुत्र स्व0 अखिलेश यादव उम्र करीब 20 वर्ष पता ग्राम मिश्रौली थाना मधुबन जनपद मऊ, शानू पुत्र अजीज अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर, सन्तोष पासवान पुत्र रामधनी पासवान उम्र करीब 45 वर्ष पता बोझी बजार (सरबहत बिरइचा) थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी एक अदद ट्रैक्टर स्कार्ट पावर ट्रैक यूरो 42 बारंग व 03 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया 
*उल्लेखनीय है किं*  03 अगस्त को आवेदक गुलाम रसूल पुत्र साहदुल्लाह निवासी चन्दन पट्टी थाना मधुबन द्वारा  02/03-08-025 को रात्रि करीब 12 बजे बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी (ट्रैक्टर) सं0 UP 54 AL 7204 ( पावर टेक) यूरो 42 चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखाये गये मु0अ0स0 253/2025 धारा 303(2) बढोत्तरी धारा ,317(2),317(5),319(2),318(4) बीएनएस थाना मधुबन जनपद मऊ से सम्बन्धित प्रकाश में आये उपरोक्त अभियुक्तगण व मु0अ0स0 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना उभाँव जनपद बलिया से सम्बन्धित एक अदद चोरी की मोटर साइकिल व अन्य चोरी के 02 अदद मोटर साइकिल को थाना लाकर मालखाना दाखिल किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:–*
1- निखिल पासवान उर्फ प्रशांत पुत्र सन्दीप पासवान  उम्र करीब 20 वर्ष पता ग्राम फरमाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत राज्य (हरियाणा) 
2- अनीस यादव उर्फ मनीष पुत्र स्व0 अखिलेश यादव उम्र  करीब 20 वर्ष पता ग्राम मिश्रौली थाना मधुबन जनपद मऊ 
3- शानू पुत्र अजीज अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर 
4- सन्तोष पासवान पुत्र रामधनी पासवान उम्र करीब 45 वर्ष पता बोझी बजार (सरबहत बिरइचा ) थाना घोसी जनपद मऊ ।

 *बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद ट्रैक्टर स्कार्ट पावर ट्रैक यूरो 42 बारंग नीला वाहन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है जिसका चेचिस नं0  T0553227010KH
2. मोटर साईकिल का न0 UP 60 S 6541 सम्बन्धित मु0अ0स0 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना उभाँव जनपद बलिया ।
3. मोटर साईकिल न0 UP 54 A 9696  व इजन न0 HA11EDNHE50372 मोटर साईकिल स्पेन्डर प्लस काले रंग की ई-चलान एप से सही नम्बर UP 51 BH 0297 पाया गया । 
4. मोटर साईकिल न0 UP 87  P 5995 अकित होना व इजन न0 MDPFXPPE08474 मोटर साईकिल प्लेटिना काला व हल्का हरा रंग की पाया गया ई-चलान एप से जिसका सही नम्बर UP40BB 4620।