मऊ :
SDM ने कई साल पुराना नाली विवाद सुलझाएं,दोनों पक्ष संतुष्ट।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर गांव स्तर पर जमीनी विवादों को निपटारे हेतु दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामलों के निपटारे के क्रम में आज तहसील सदर के उप जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से विकासखंड परदहा के ग्राम सभा ओनहाइच में नाली विवाद का निपटारा किया गया। जिलाधिकारी का विशेष प्रयास है कि जमीनी विवादों के चक्कर में आम लोगों को न्यायालय का चक्कर न काटना पड़े। इसलिए प्राप्त आवेदनों का दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामलों के निपटारा करने का प्रयास होना चाहिए। इसी क्रम में प्रार्थीनी लालसा देवी के प्रार्थना पत्र पर राजस्व विभाग की टीम में दशकों पुराने नाली विवाद का आज निपटारा किया एवं दोनों पक्षों को समझा बुझाकर लालसा देवी के घर के नाले के पानी को पोखरी में गिरवाया गया जहां पर अन्य लोगों के नाले का पानी गिरता हैं। ज्ञातव्य है की प्रार्थनी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि आसपास के घर वाले उसके घर के पानी को पोखरी में नहीं जाने दे रहे हैं। उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान के निर्देश पर राजस्व की टीम ने सीमांकन कर एवं संबंधित पक्षों को समझाने बुझाने के उपरांत प्रार्थिनी के नाली के पानी को पोखरी में गिरवाया।