रविवार, 17 अगस्त 2025

मऊ :गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया भजन के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी।।||Mau:Bhadaya is played in Gokul, Krishna Janmashtami was celebrated with the bhajan of Kanhaiya born in Nanda's house.||

शेयर करें:
मऊ :
गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया भजन के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी।।
दो टूक : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने पटाखे दागे और आरती की। महिलाओं ने गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए। 
     क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पखवारे भर से चल रही थीं।
शनिवार को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं।सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने श्री कृष्ण जी की आराधना की और जगह-जगह झांकियां सजाईं। क्षेत्र के इंदारा गांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर इंदारा बाजार स्थित हनुमान जी मंदिर व अदरी चौकी सहित अन्य स्थानों पर झांकियां सजाई गई थीं। इंदारा गांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुुुओं ने जगह-जगह पहुंचकर सुंदर सजी झांकियों के दर्शन किए और उनकी तस्वीर मोबाइल व कैमरों में कैद की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आरती की तो महिलाओं ने सोहर गाए। गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य गीतों व सोहर से पूरा माहौल भक्ति मय रहा।अदरी चौकी प्रभारी पंकज यादव की तरह से अदरी चौकी पर विचार भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।