लखनऊ :
स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई 79वाँ स्वतंत्रता दिवस।
दो टूक : राष्ट्रीय पर्व 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के पश्चात स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों के दिलों को झकझोर दिया। इसी क्रम में कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के सेक्टर एम में संचालित चिरंजीव भारतीय स्कूल में ध्वजारोहण के पूर्व प्रभात फेरी निकाल स्कूली बच्चों ने जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके पश्चात स्कूल प्रांगण में रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रमों का मंचन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले का नाट्य मंचन और भारत सरकार के सफल ऑपरेशन सिंदूर का नाट्य मंचन देख तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी ।इस क्रम में शारदा नगर के रश्मि खंड स्थित विस्डम कांवेंट स्कूल में पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू ने ध्वजारोहण किया और स्कूली बच्चों में देशभक्ति के संदेश दिए इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।