रविवार, 17 अगस्त 2025

लखनऊ :होटल मालिक के दराज से 3.5 लाख चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद।||Lucknow: Rs 3.5 lakh stolen from hotel owner's drawer, incident captured on CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ :
होटल मालिक के दराज से 3.5 लाख चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में संचालित एक प्रतिष्ठित होटल के ऑफिस से बीते दिनों 3.5 लाख रुपए चोरी हो गए। जिसकी जानकारी होने पर होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज आधार पर कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर में संचालित मूमेंट होटल के संचालक धीरज तलरेजा के अनुसार चार दिन पूर्व बीते 13 अगस्त की सुबह जब वह अपने होटल पहुंचे तो देखा कि उनके कार्यालय के दराज का लॉकर तोड़ उसमें रखे 3.5 लाख रुपए गायब थे इस पर होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो फुटेज में 2:30 बजे रात्रि तीन संदिग्ध व्यक्ति उनके कार्यालय से निकलते हुए दिखाई पड़े जोकि न ही होटल के कर्मचारी थे और न ही ठहरे हुए गेस्ट।फुटेज आधार पर होटल स्वामी ने कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।