लखनऊ : 
कार की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज दौरान मौत।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग पुरानी जेल रोड के रास्ते साइकिल से अपनी दुकान जा रहे अधेड़ को कार सवार टक्कर मार फरार हो गया।राहगीरों की मदद से अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज दौरान पांच दिन बाद अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गई। पिता की मौत पर बेटे ने गाड़ी नंबर आधार पर आलमबाग थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि डालीगंज हसनगंज निवासी 55 वर्षीय राजकुमार यादव बीते 11 अगस्त को साइकिल से बंगला बाजार अपनी दुकान जा रहे थे इस बीच यदुनाथ चौराहे के पूर्व कार संख्या यूपी 32 जेवाई 6646 ने साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया।राहगीरों की मदद से घायल अधेड़ को कमांड अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं अस्पताल में इलाज दौरान शनिवार सुबह अधेड़ की मौत हो गई।मृतक के बेटे अंकित यादव ने कार चालक वहम प्रकाश के नाम पर लिखित शिकायत की हैं। बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
