शुक्रवार, 9 मई 2025

मऊ : कुएं में गिरे सांड़ की ग्रामीणों ने बाहर निकाल बचाई जान,जुगाड़ आया काम।||Mau : Villagers saved the life of a bull that had fallen into a well by pulling it out, Jugaad proved useful.||

शेयर करें:
मऊ :  
कुएं में गिरे सांड़ की ग्रामीणों ने बाहर निकाल बचाई जान,जुगाड़ आया काम।।
।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ओटनी गांव की चौहान बस्ती स्थित शिव मंदिर के पास एक गहरे कुएं में शुक्रवार की अलसुबह एक सांड़ गिरकर घायल हो गया। सुबह उसकी तेज आवाज सुन ग्रामीणों को  जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण युवकों ने  पास में लगे समर्सिबल पम्प व नलकूप से करीब चालीस फीट गहरे व 10 फिट चौड़े कुएं को पानी से भरकर लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को बाहर निकालने में कामयाबी पाये।
बाहर निकालकर ग्रामीणों द्वारा मवेशी के शरीर के चोटों पर दवा लगाई गई एवं हरा चारा पानी खिलाया गया। युवाओं की इस नेक पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
सांड़ को कुएं से बाहर निकालने वालों में मुकेश चौहान, श्रीकांत चौहान, सत्यम चौहान, अजय चौहान, रवि चौहान, अनिल चौहान, मनोज गुप्ता, कटवारु चौहान, बबलू चौहान आदि लगभग दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।