शुक्रवार, 9 मई 2025

लखनऊ :निर्माणाधीन दीवार को गिराने वाले 8 अराकतत्व गिरफ्तार।||Lucknow: 8 miscreants arrested for demolishing a wall under construction.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निर्माणाधीन दीवार को गिराने वाले 8 अराकतत्व गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना मलिहाबाद इलाके में विवादित जमीनी पर हुए निर्माणाधीन दीवार को गिराने व गाली गलौज करने वाले आठ अराजकतत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार विधिक कार्रवाही की है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना मलिहाबाद क्षेत्र केवलहार गॉव मे गुरुवार को आबादी की जमीन में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षो में हो रहे विवाद के दौरान एक पक्ष ने गाली गलौज कर निर्माणाधीन दिवाल को गिरा दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से रामस्वरूप, प्रिन्स रावत,गुड्डू ,सतेन्द्र,कुलदीप,रामकुमार, भगवानदीन, विमलेश को हिरासत मे लेकर अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे अग्रिम विधिक कार्यवाही किया।